उज्जैन में 100 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे प्रशिक्षण संस्था
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शहर में आगर रोड स्थित मकोड़िया आम नाका पर रेलवे 100 करोड़ रुपये की लागत से अपना प्रशिक्षण संस्थान बनाएगा। इसके लिए निर्माण एजेंसी भी तय कर ली गई है। प्रशिक्षण संस्थान में पश्चिम रेलवे के सभी छह मंडलों के 500 से अधिक रेलवे कर्मचारियों के लिए एक साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद भूमिपूजन कराने की योजना है।पांच साल पहले रेलवे ने प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था। वजह यह कि वर्तमान में रेलवे कर्मचारियों को प्रशिक्षण लेने के लिए महाराष्ट्र के भुसावल या राजस्थान के उदयपुर जाना पड़ता है। उज्जैन में प्रशिक्षण संस्थान बन जाने के बाद रेलवे कर्मचारियों को दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना होगा।इन विधाओं के प्रशिक्षण की रहेगी सुविधा
उज्जैन में बनने वाले प्रशिक्षण संस्थान में रेलवे की विविध प्रणाली, तकनीकी, सिग्नल, दूरसंचार, इंजीनियरिंग, लेखा, कार्मिक, भंडार और यातायात का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण संस्थान में स्क्रीन पर पढ़ने की भी व्यवस्था होगी। यहां देशभर के रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूरी तरह ग्रीन भवन बनेगा प्रशिक्षण संस्थान का भवन पूरी तरह ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर बनेगा।