कार्तिक मेला क्षेत्र में फूटी पाइपलाइन नहीं सुधरी,

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कार्तिक मेला क्षेत्र में टाटा कंपनी द्वारा खुदाई के दौरान दो जगह से पाइपलाइन फूट गई थी।जो पाइपलाइन फूटी है वह पेयजल पाइपलाइन है। जिसका पानी व्यर्थ बह रहा है। नालियों द्वारा होता हुआ यह गंदा पानी शिप्रा नदी में जाकर मिल रहा है इससे शिप्रा नदी मैली हो रही है और कार्तिक में स्नान के लिए आने वाले लोगों की आस्था भी आहत हो रही है। मुल्लापुरा कार्तिक मेला ग्राउंड के समीप पाइपलाइन पिछले कई दिनों से फूटी हुई है लेकिन अभी तक पाइप लाइन को नहीं सुधारा गया है। जहां पाइपलाइन सुधारने कार्य चल रहा है वहां मौजूद टाटा कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि पाइप लाइन में दो जगह से लीकेज है जिसमें से एक लीकेज को सुधार दिया गया है और दुसरे लीकेज को सुधारने का कार्य चल रहा है। पेयजल पाइपलाइन बताई जा रही है लेकिन धीमी गति से चल रहे इस कार्य की वजह से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है और पानी व्यर्थ बह रहा है। खास बात यह है पानी नालियों में मिलकर सीधा शिप्रा नदी में पहुंच रहा है जिससे शिप्रा का पानी दूषित हो रहा है और शिप्रा नदी मैली हो रही है। अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है जबकि यहां पाइप लाइन फूटने की वजह से पानी का बहाव लगातार जारी है जो नालियों में मिलकर शिप्रा में पहुंचकर शिप्रा का पानी भी दूषित कर रहा है बारिश के पहले से यह स्थिति बताई जा रही है मेला ग्राउंड में भी जगह-जगह गड्ढे भर गए हैं वहीं पानी अन्य क्षेत्रों में भी बह रहा है और सड़कों पर भी फैल गया है। मुल्लापुरा कार्तिक मेला ग्राउंड पर टाटा कंपनी द्वारा पाइपलाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है इस कारण कार्तिक मेला ग्राउंड के समीप मार्ग पर खुदाई का कार्य चल रहा है। लेकिन दूसरा लीकेज अभी तक नहीं सुधरा है। इस कारण पाईप लाइन से लगातार पानी व्यर्थ बह रहा है नालियो से होता हुआ पानी शिप्रा में मिल रहा है जिससे नालियों का गंदा पानी हुआ गंदगी पूरी शिप्रा नदी में पहुंच रही है शिप्रा नदी में मिल रहा है। पानी का रिसाव जारी है।