माधवनगर सिंधी समाज का दीपावली मिलन समारोह आज

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) माधव नगर सिंधी समाज द्वारा आज 19 नवंबर को इंदौर रोड़ स्थित परमेश्वरी गार्डन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेष तौर पर बुजुर्गों का शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान कर उनके दिए गए आदर्श पर समाज को चलने की प्रेरणा दी जाएगी। पारिवारिक माहौल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही समाज द्वारा प्रोजेक्टर की व्यवस्था भी यहां की गई है जिससे वर्ल्ड कप फाइनल मैच का भी आनंद समस्त समाज द्वारा एक साथ लिया जा सकेगा।मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी के अनुसार अध्यक्ष प्रताप रोहरा, सचिव चतरु वसनानी के मार्गदर्शन में समारोह की शुरूआत प्रातः 11.30 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर होगी। दोपहर 12 बजे से रंगारंग कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। जिसमें बच्चों, महिलाओं, पुरुषों के लिए चेयर रेस प्रतियोगिता, बच्चों, महिलाओं, कपल्स के लिए 1 मिनट की प्रतियोगिताएं, बच्चों के लिए दो ग्रुप जिसमें 1 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक तथा 11 से लेकर 20 साल तक के बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिताएं होंगी। कपल और महिलाओं को आकर्षक गेम खिलाए जाएंगे। पश्चात बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। एक अनोखा प्रश्नोत्तरी और म्यूजिक प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी होगा। पश्चात हाउजी खेली जाएगी एवं पुरस्कार वितरण होगा। संयोजक रमेश गजरानी रहेंगे, मंच संचालन महेश गंगवानी एवं दीपक बेलानी द्वारा किया जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए प्रोजेक्टर की व्यवस्था भी यहां रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील जवाहर जयसिंघानी, सुनील खत्री, तीरथ रामलानी, राजकुमार परसवानी, मोहन राजवानी, तुलसी राजवानी, विजय भागचंदानी, अशोक राजवानी, पुरुषोत्तम रायसिंघानी, रिंकू बेलानी, स्वाती गजरानी, महक रोहरा, गोपी राजवानी, रेशमा गंगवानी, पूनम वासवानी, नीलम माखीजानी सहित समस्त समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने की है। कार्यक्रम पश्चात महाभोज का भी आयोजन किया गया है।