कानीपुरा केन्द्र पर मतदान को लेकर 2 भाईयों पर हमला

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) घट्टिया विधानसभा सीट पर कानीपुरा में मतदान समाप्ति के बाद विवाद में 2 भाईयों पर हमला हो गया। मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। विवाद भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं के बीच होना सामने आया है।ग्राम कानीपुरा में घट्टिया विधानसभा सीट पर वोट डालने के लिये मतदान क्रमांक 216 बनाया गया था। जहां कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं की टेबल आमने-सामने लगी थी। कांग्रेस की ओर से बिल्डिंग कंट्रक्शन का काम करने वाला अभिजीत पिता कैलाश चौधरी बैठा था। भाजपा की ओर से रवि जाट ने टेबल लगाई थी। शाम को मतदान समाप्ति से पहले गलत तरीके से वोट डालवाने पर अभिजीत से आपत्ति लेते हुए रवि जाट को विरोध दर्ज कराया। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। मतदान खत्म होने के बाद अभिजीत अपने भाई करण चौधरी और दोस्त धर्मेन्द्रसिंह पंवार के साथ लौट रहा था, तभी रवि जाट ने योगेश जाट, अरूण जाट, किशन जाट और राहुल जाट के साथ मिलकर हमला कर दिया। अभिजीत गंभीर घायल हो गया। करण और धर्मेन्द्र को बीच-बचाव में मामूली चोंट लगी है। हमले के बाद सभी आरोपितों ने कहा कि आगे से हमारे काम में अडग़ा डाला तो जान से मार देगे और भाग निकले। अभिजीत को उपचार के लिये भाई और दोस्त जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की जानकारी लगने पर चिमनगंज थाना पुलिस अभिजीत की शिकायत पर रवि और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। घायल का कहना था कि रवि और उसके साथी फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रहे थे।

Author: Dainik Awantika