हत्या के बाद 22 फीट गहराई में फेंकी थी कुल्हाड़ी

उज्जैन। शराबी भाई की हत्या के बाद कुएं में फेंकी गई कुल्हाड़ी और मोबाइल की तलाश में गुरुवार को होमगार्ड की एनडीईआरएफ की टीम 22 फीट गहराई में उतरी और आधे घंंटे की सर्चिंग के बाद सफलता प्राप्त कर बाहर निकल आई।

Author: Dainik Awantika