अज्ञात आरोपी पर आगजनी का मामला दर्ज

दैनिक अवंतिका (उज्जैन) खाकचौक सनलाईट कैफे में 13 नवबंर की सुबह हुई आगजनी के मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने जांच के बाद सोमवार को अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 435 का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आगजनी के बाद कैफे संचालक संदीप पिता ओमप्रकाश मीणा निवासी कमल कालोनी ने लिखित शिकायत सौंपी थी।   आगजनी में कैफे का सामान जला था और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया था।

Author: Dainik Awantika