मप्र में पुलिसवालों को पहले की तरह मिलेगा सामान्य अवकाश
नई सरकार तय कर सकेगी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के वीकली ऑफ का भविष्य
भोपाल। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को पहले की तरह सामान्य अवकाश दिए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। चुनाव के चलते अभी तक तक सीमित अवधि के लिए ही अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश थे। डीजीपी ने यह भी कहा है कि तीन दिसंबर को चुनाव के परिणाम आने के बाद कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए पहले से ही अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व शिवराज सरकार ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था भी की थी। हालांकि, उसके साथ शर्त यह भी थी की आवश्यकता पड़ने पर किसी भी वक्त बुलाया जा सकता है। साप्ताहिक अवकाश की शुरुआत होने से जिन लोगों को अवकाश मिला वे खुश भी हो रहे थे। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के कारण एक बार फिर अवकाश रद्द कर दिए गए थे और अब फिर सामान्य अवकाश देने की बात चल रही है। मतगणना के बाद नई सरकार बनने पर यह पता चल सकेगा कि पुलिस विभाग में वीकली ऑफ चल पाता है या नहीं। ध्यान रहे कि अवकाश न मिलने और एक जैसे काम करने के कारण कई पुलिसकर्मी तनाव में पाए गए हैं। यही तनाव कभी-कभी आत्महत्या जैसी स्थिति भी पैदा कर देता है।