इंदौर की मंडी में आलू, प्याज, लहसुन सबके भाव जमीन पर गिरे धड़ाम

ब्रह्मास्त्र इंदौर। मंडी में आलू – प्याज और लहसुन के भाव में अब गिरावट आ गई है। चोइथराम मंडी में इन दिनों लहसुन और आलू की आवक खूब हो रही है। पिछले पांच दिनों से लगातार भाव में कमी आ रही है। मंडी में लहसुन 2500 रुपए से लेकर 3500 रुपए बिक रहा है,जबकि सात दिन पहले तक लहसुन 3200 हजार से 4500 प्रति क्विंटल बिक रहे थे।
परसों से 1000 रुपए क्विंटल घटकर नीचे आ गया है। मंडी अधिकारियों का कहना है कि इंदौर सहित महू,सांवेर,देपालपुर और हातोद तहसील के आसपास के गांव के अलावा नीमच,देवास ओर अन्य गांवों की ओर से भी किसान प्रतिदिन सैकड़ों कट्टे लहसुन लेकर आ रहे हैं, जिसके कारण भाव नीचे गिर गया। मंडी में कल लगभग 18 से 20 हजार कट्टे की आवक हुई,जबकि इसके पहले 8 से 10 हजार कट्टे के बीच की आवक होती थी। इसी प्रकार आलू के भाव में भी कमी आ गई है। मंडी में आज मालवी आलू 900 से लेकर 11 सो रुपए प्रति क्विंटल बिका। 5 दिन पहले तक आलू के भाव 12 सौ से लेकर 1400 रुपए प्रति क्विंटल मंडी में था। मंडी में ही 1200 रुपए क्विंटल बिक रहा है। इन दिनों यूपी-बिहार,कोलकाता और पंजाब सहित अन्य राज्यों के लिए रोज 100 से अधिक प्याज भरे ट्रक रवाना हो रहे हैं। मंडी में इतनी ज्यादा गाडिय़ां आ रही है कि बार बार जाम लग जाता है। हम्मालों को भी ट्रकों में प्याज भरते भरते रात 12 से 1 बज रही है।

Author: Dainik Awantika