आंवला नवमी पर रणजीत हनुमान मंदिर में अन्नकूट महोत्सव

इंदौर । रणजीत हनुमान मंदिर में आंवला नवमी पर मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। मंगलवार शाम को अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत होगी। इसके पूर्व भगवान को भोग अर्पित किया जाएगा और ब्राह्मण भोज कराया जाएगा। शहर के 101 मंदिरों में भोग पहुंचाया जाएगा।

रणजीत हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। नुक्ती प्रसादी दो दिनों से बन रही है। वहीं सब्जियां काटने का काम भक्त मंडल की महिला भक्तों द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को भट्टी पूजन के साथ ही इसकी शुरुआत की जा चुकी है। शाम करीब 6 बजे महोत्सव की शुरुआत होगी। 6.30 बजे से भक्तों को प्रसादी परोसने का सिलसिला शुरू होगा। देर रात तक महोत्सव जारी रहेगा। हम आपको बता दें कि 21 नवंबर यानी आज आंवला नवमी और मंगलवार है। मंगलवार को बड़ी संख्या में भक्त रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान के दर्शन करने भी आते है। अनुमान है कि 50 हजार से ज्यादा भक्त अन्नकूट महोत्सव में प्रसादी ग्रहण करेंगे..।ये पूरी तैयारी भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा की जाती है ।