कांग्रेस प्रत्याशी अपडेट होकर पहुंचेंगे मतगणना में कांग्रेस 26 नवंबर को सभी को प्रशिक्षण देगी, भोपाल बुलाया
दैनिक अवंतिका उज्जैन। कांग्रेस के सभी प्रत्याशी 3 दिसंबर को मतगणना स्थल पर पूर्व प्रशिक्षण लेकर पहुंचेंगे। मतगणना की पूरी बारिकी से उन्हें कांग्रेस अवगत करवाएगी। इसके लिए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सभी को 26 नवंबर को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान मतगणना में होने वाली छोटी –छोटी प्रक्रियाओं को कांग्रेस के जानकार प्रत्याशियों को अवगत करवाएंगे। इसके साथ ही किन मुद्दों पर आपत्ति ली जाए इसकी भी उन्हें नियमों के साथ जानकारी दी जाएगी। मतदान के बाद से ही कांग्रेस का उत्साह बना हुआ है। इसे लेकर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को बराबर उत्साह को बरकरार रखते हुए जानकारियों से अवगत करवा रही है। प्रत्याशियों के उत्साह को बढाने के साथ ही उन्हें और अधिक उर्जा प्रदान करने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय बनी हुई है। कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों को पत्र जारी करते हुए 26 नवंबर को भोपाल आमंत्रित किया है। राजीव सिंह उपाध्यक्ष, प्रभारी संगठन ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि आगामी 03 दिसम्बर 2023 को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां एवं इसके विधिक पक्ष की जानकारियाँ देने हेतु मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 26 नवंबर 2023 को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन शिवाजी नगर भोपाल एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्याशियों को उनके दो सहयोगियों ” जो मतगणना दिवस के दौरान मतगणना प्रक्रिया में सहयोगी हों एवं जो प्रक्रिया में सहयोगी अन्य साथियों को उक्त संबंध की जानकारियों से अवगत कराने / प्रशिक्षित देने में समर्थ हों” के साथ सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण दिया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्वा. 11 से 01.30 बजे तक रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर / चंबल संभाग के प्रत्याशियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके उपरांत दोप. 02.30 से 05 बजे तक इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर संभाग के प्रत्याशियों एवं उनके दो सहयोगियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्यों के अतिरिक्त किसी को भी प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कार्यक्रम सामान्य राजनीतिक सभा न होकर मतगणना से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम है। कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को 26 नवंबर को. प्रदेश कांग्रेस कमेटी. ने मतगणना. हेतु आवश्यक तैयारी एवं विधिक जानकारी. देने के लिए भोपाल आमंत्रित किया है। उज्जैन में जिला निर्वाचन अधिकारी से कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने मांग की है कि मतगणना दल. की ड्यूटी के रेंडमाइजेशन के समय राजनीतिक दल को. बुलाया जाए, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आश्वास किया. की राजनीतिक दलों की मौजूदगी में ही मैनपॉवर रेंडमाइजेशन, प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगा। विवेक गुप्ता ,एडवोकेट , प्रवक्ता मप्र कांग्रेस कमेटी उज्जैन संभाग.