एक विधानसभा की मतगणना में एक बार में 14 ईवीएम टेबल पर आएगी
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 03 दिसंबर को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में की जाएगी। इसके लिए विधानसभा वार अलग-अलग जगह पर 14 टेबलें लगाई जाएंगी। एक विधानसभा की मतगणना में एक बार में 14 ईवीएम टेबल पर आएगी। सर्वाधिक 21 राउंड की मतगणना उज्जैन दक्षिण में होगी, तो सबसे कम 17 राउंड की मतगणना तराना एवं बडनगर विधानसभा की रहेगी।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उज्जैन दक्षिण के लिए कुल 19 टेबल लगाई जाएंगी। यहां 5 टेबल पर डाकमत पत्र के साथ ही राज्य के बाहर से प्राप्त मतों की गणना का काम किया जाएगा।डाकमत पत्र की गणना में समय ज्यादा लगता है ऐसे में 4 टेबलें गणना के लिए लगाई गई हैं। सबसे पहले डाकमत पत्र की गणना का काम किया जाएगा। इसके उपरांत चरण वार सामान्य मतों की गणना के लिए लगी 14 टेबलों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से गणना का काम शुरू होगा। इसके लिए प्रति चरण एक बार में 14 मशीन 14 टेबल पर मतगणना करने वालों को दी जाएगी।उज्जैन दक्षिण की गणना में 20 पूरे राउंड होंगे ,उसके उपरांत अंतिम 21 वें चरण में 6 टेबल पर 6 मशीन से गणना ली जाएगी। इसी तरह से अन्य 06 विधानसभा क्षेत्र के लिए भी चरण वार मतगणना होगी।
कोई भी 5 मशीनों की पर्ची एवं गणना का मिलान होगा-निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केंद्र की मशीनों में से किसी भी 5 मशीन को लेकर उनके वीवी पेट की पर्ची एवं ईवीएम के परिणाम की स्लीप से मिलान किया जाएगा। प्रेक्षकों की उपस्थिति में इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा।
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने राउंड मतगणना
विधानसभा क्षेत्र कुल मतदान केंद्र राउंड
नागदा-खाचरौद 272 20
महिदपुर 262 19
तराना 238 17
घट्टिया 279 20
उज्जैन उत्तर 258 19
उज्जैन दक्षिण 286 21
बडनगर 232 17