दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी पन्नू के गुर्गे को किया गिरफ्तार, SFJ के लिया करता था काम

नई दिल्ली(एजेंसी) दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर काम करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बीते 27 सितंबर को दिल्ली के आईएसबीटी बस अड्डे पर खालिस्तान के समर्थन में दीवारों पर नारे लिखे थे. इसके अलावा उसे पन्नू ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले भी दिल्ली एयरपोर्ट सहित कई दूसरी जगहों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने का टास्क दिया था. ‘सिख फॉर जस्टिस’ नाम से संगठन चलाने वाले पन्नू ने वीडियो जारी कर संसद पर भी हमले की धमकी दी थी.स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल के मुताबिक, 27 सितंबर को आईएसबीटी बस अड्डे के पास कई जगह ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान एसएफजे’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद एसएफजे’ जैसे नारे लिखे गए थे. उसके तुरंत बाद इंटरनेट पर एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें एसएफजे (सिख फॉर जस्टिस) का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया कि कनाडा से खालिस्तानी सिख निज्जर की हत्या का बदला लेने के लिए भारत की संसद पर हमले के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं और इसीलिए दिल्ली में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखवाए गए हैं.उन्होंने बताया कि पन्नू भारत में युवाओं से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म या एक के जरिए संपर्क में रहता है. वो युवाओं को पैसे, विदेश भेजने या फिर नशे के आदी युवाओं को नशे का लालच देता है और अपने काम करवाता है. अब तक हमने उसके 5 गुर्गे गिरफ्तार किए हैं.