इजरायल-हमास में शांति समझौता तय! रोज 10 बंधकों की रिहाई, गाजा में 4 दिनों का सीजफायर
इजरायल(एजेंसी) इजरायल और हमास गाजा युद्ध में शांति समझौते के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इस समझौते के तहत इजरायली सेना चार दिनों तक गाजा में हमले रोकेगी। इसके बदले हमास रोज 10-10 इजरायली बंदियों को रिहा करेगा। रिहा होने वाले बंदियों में सिर्फ महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे। इसके बावजूद हमास के कब्जे में बड़ी संख्या में इजरायली नागरिक बचे रहेंगे। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह समझौता अब इजरायली सरकार की मंजूरी के लिए लंबित है। इसे 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे महत्वपूर्ण कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है। इस समझौते में कतर ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इजरायल-हमास समझौते की पुष्टि की है।इजरायली मीडिया के अनुसार, हमास 50 से 80 बंधकों को रिहा कर सकता है। इसके बदले में इजरायल भी कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा। इसके अलावा इजरायल गाजा पट्टी में मानवीय सहायता में तेजी करेगा। इस बीच इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय का कहना है कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते के करीब होने की रिपोर्ट के बाद वह आज विशेष कैबिनेट बैठक बुला रहे हैं। इस बैठक में इजरायल औपचारिक रूप से हमास के साथ समझौते के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है। इस बीच इजरायल में अति दक्षिणपंथी रुझान रखने वाली पार्टियों ने इस समझौते का विरोध किया है। उनका दावा है कि इस समझौते से इजरायल की सुरक्षा को खतरा पैदा होगा और बंधकों की वापसी भी अटक जाएगी।
रिहा होने वाले बंधकों में सिर्फ महिलाएं और बच्चे
चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समझौते को आज अंतिम रूप दिया जाना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा, उनमें सिर्फ महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे। विदेशी बंधकों को रिहा करने पर बातचीत फिलहाल नहीं हुई है। हमास और कई दूसरे आतंकवादी गुटों ने 7 अक्टूबर को हमले के दौरान करीब 240 इजरायली नागरिकों का अपहरण किया था, जिनमें 40 बच्चे, बुजुर्ग, थाई और नेपाली नागरिक शामिल हैं। इस अस्थायी सौदे की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने कहा है कि सौदे में इजरायल के 50 से 100 नागरिक बंधकों को रिहा किया जाएगा, लेकिन किसी भी सैन्यकर्मी को रिहा नहीं किया जाएगा।