उत्तरकाशी में दबे मजदूरों की सुरक्षा के लिए….महाकाल में पुजारी ने का महामृत्युंजय जाप
उज्जैन। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में दबे 41 मजदूरों की सुरक्षा की कामना को लेकर उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के पंडे, पुजारी ने मंगलवार की सुबह गगर्भगृह में महामृत्युंजय का मंत्र जाप किया।
आपको बता दे कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी के क्षेत्र में स्थित टनल में 41 मजदूर मलवा दबने से पिछले 7 दिनों से दबे हुए हैं। उनकी सुरक्षा की कामना को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी ओम गुरु, रमन त्रिवेदी आदि ने गर्भगृह में भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया व महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर विशेष प्रार्थना की। शासन प्रशासन स्तर पर लगातार टनल में दबे मजदूरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है तथा यह भी खबर मिली है कि मजदूर सुरक्षित है और उन्हें जल्द ही बाहर निकाल लेने की कार्रवाई जारी है।