दूध उधार नहीं देने पर चरखी में लगाई आग
दूध उधार नहीं देने पर चरखी में लगाई आग
उज्जैन। बीती रात चिमनगंज थाना क्षेत्र के संपतनगर में सांची पाइंट संचालित करने वाले गौरव पिता ईश्वर राजपूत निवासी यादव कालोनी के पास क्षेत्र में रहने वाला अर्जुन बरगुंडा दूध लेने पहुंचा था, उसने उधार दूध मांगा। गौरव ने देने से इंकार कर दिया और पहले की उधारी 55 सौ रूपये मांगे। अर्जुन धमकी देकर चला गया। रात 10 बजे गौरव भी सांची पाइंट बंद कर घर लौट गया। कुछ देर बाद लोगों ने सूचना दी कि सांची पाइंट के पास आग लगी गई है। गौरव दुकान आया तो वहां रखी गन्ने की चरखी लपटों से घिरी हुई थी। आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई गई। आगजनी का पता चलने पर पुलिस भी मौके पहुंच गई थी। गौरव ने चिमनगंज थाने पहुंचकर दुकान में आग लगाने की शिकायत दर्ज कराई और अर्जुन बरगुंडा पर शंका जताई। पुलिस ने धारा 435 का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।