इंगोरिया टीआई के नाम से बदमाश ने ठगे 10 हजार

उज्जैन। शातिर बदमाशों ने अब टीआई बनकर ऑनलाइन ठगी की शुरुआत कर दी है। गांवों में सरपंचों को कॉल किया जा रहा है। एक सरपंच ने परिचित की मदद से 10 हजार का ट्रांजेक्शन कर दिया। दो सरपंचों ने मोबाइल न बर देख बदमाश के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
ग्राम सजावता सरपंच तेजराम के पास 2 दिन पहले इंगोरिया टीआई के नाम से मोबाइल पर कॉल किया गया और कहा गया कि गांव में ऑनलाइल पैसे कौन ट्रांसफर करता है। सरपंच होटल पर बैठा था उसने होटल संचालक अमृत का नाम लिया। टीआई ने कहा कि मेरी बात कराओं। होटल संचालक से बात करने पर टीआई ने बोला कि मेरी गाड़ी खराब हो गई है। 10 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर दो। होटल संचालक ने सरपंच के कहने पर 10 हजार रुपये खाते में डाल दिये। दूसरे दिन पता चला कि टीआई ने किसी को कॉल नहीं किया था। सरपंच ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।