आग बुझाने में झुलसे सागर फ्लेक्स संचालक का निधन -10 दिनों से इंदौर में थे भर्ती, उपचार के दौरान हुआ हार्ट फेल
उज्जैन। निजातपुरा में सागर फ्लेक्स का संचालन करने वाले सागर सोनी का आज दोपहर इंदौर में उपचार के दौरान निधन हो गया। दुकान में लगी आग बुझाते समय वह झुलस गए थे इसके बाद उन्हें उपचार के लिए इंदौर टी चौथराम अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां हार्ट फेल होने से उनका निधन हो गया।
निधन के बाद इंदौर से उज्जैन के लिए पहुंचें..उज्जैन के निजातपुरा निवास से गुरुवार को शाम 7:30 बजे निकली शव यात्रा…
दीपावली की अलसुबह निजातपुरा स्थित सागर फ्लेक्स में भीषण आग लग गई थी दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कार्यालय को कॉल किया गया लेकिन काफी देर तक कॉल रिसीव नहीं हुआ और आज उपरी मंजिल से नीचे की ओर आने लगी। यह देख सागर फ्लेक्स के संचालक सागर सोनी और उनके भाई संतोष सोनी आग बुझाने के लिए उपरी मंजिल पर पहुंच गए जहां आज की लपटों से गिरने पर सागर सोनी जल गए थे। कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड कार्यालय पहुंचकर आग की सूचना दी थी इसके बाद दमकले मौके पर पहुंची थी। सागर सोनी को तीन बत्ती चौराहा के समीप निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से परिजन उन्हें उपचार के लिए इंदौर टी चौथाराम अस्पताल लेकर पहुंचे थे। 10 दिन से चल रहे उपचार के दौरान उनकी हालत में सुधार आ रहा था लेकिन गुरुवार दोपहर 12 बजे के लगभग अचानक उनका हार्ट फेल हो गया। जिसके चलते उनकी सांसे थम गई। डॉक्टर ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सागर सोनी की मौत हो चुकी थी। दोपहर बाद परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए उज्जैन लेकर आए। सागर सोनी के निधन की खबर मिलते ही निजातपुरा क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया था।