धरोहर की सुरक्षा एवं रोजगार के विषय पर आयोजित व्याख्या

इंदौर। एतिहासिक इमारतों और इतिहास की धरोहरों को जानने का एक खूबसूरत मौका राजवाड़ा पर मिला। यहां विश्व धरोहर सप्ताह के तहत संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा जो व्याखान आयोजित किया गया..व्याख्यान धरोहर की सुरक्षा एवं रोजगार के अवसर विषय पर आयोजित किया गया था,जिसमें शहर के कई प्रबुद्धजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।

इस मौके पर विजिटिंग फेसिलिटी से जुड़े नील जैन ने कहा कि धरोहरों के संरक्षण को हम रोजगार के रूप में भी देख सकते है,जिसमें लोग व्यक्तिगत या समूह के रूप में अपनी सेवाएं दे सकता है..वहीं रिटायर्ड बैंककर्मी उमेश कुमार नीमा ने इस मौके पर पुरातत्व विभाग से लोकमता देवी अहिल्या बाई होलकर को समर्पित डाक टिकिट जारी करने की मांग उठाई ।

Author: Dainik Awantika