फर्नाजी की मेले से बाइक चुराने वालों को पीछा कर पकड़ा -खाचरौद से सैलान तक पहुंची थी पुलिस, 2 हिरासत में
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) राजस्थान से खाचरौद में लगा फर्नाजी का मेला देखने आये युवक की बाइक 2 बदमाशों ने चोरी कर ली। बाइक चोरी का मामला सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की। सामने आया कि 2 युवक बाइक लेकर निकले है। पुलिस ने तलाश शुरू की और पीछा किया। एक को कुछ दूरी से पकड़ लिया। दूसरे को सैलाना से गिरफ्तार कर लाया गया है। खाचरौद थाना टीआई नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि राजस्थान के बांसवाड़ स्थित गा्रम डूंगरीपाड़ा से कांतिलाल पिता नाकुराम भील फर्नाजी का मेला देखने आया था। उसने अपनी बाइक मेले के बाहर खड़ी की और लॉक लगाकर चला गया। जब वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। उसने मेले में तैनात पुलिस को बाइक चोरी की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, सामने आया कि एक बाइक पर सवार होकर आये दो युवको ने कांतिलाल की बाइक चोरी की है। पुलिस ने तलाश शुरू की और घेरांबदी की। मेले से कुछ दूरी से बाइक पर सवार चंदन पिता विजिया मईडा जाति भील को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी गजेन्द्र उर्फ गज्जू पिता रकमा मईड़ा द्वारा चोरी की गई लेकर जाना कबूल कर लिया। पुलिस ने गजेन्द्र के भागने वाले मार्ग पर पीछा शुरू किया और रतलाम के सैलाना तक पहुंची, जहां से गजेन्द्र भी चोरी की बाइक के साथ हिरासत में आया गया। दोनों के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कर गुरूवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। दोनों बाइक चोरों से पूछताछ में सामने आया कि उन्होने डुप्लीकेट चाबी से लॉक खोला था। दोनों राजस्थान के बांसवाड़ा की ही रहने वाले है। टीआई परिहार के अनुसार बदमाशों को पकड़ने में चौकी प्रभारी संतोष सिंह यादव, आरक्षक अजय चौहान, दिनदयाल धनगर और कृष्णा बैरागी की भूमिका रही है।