पटाखा फोड़ने की शंका में छात्र पर प्रिंसिपल ने बरसाई लाठी -बीच सड़क पर की गई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया केस
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) स्कूली बस में पटाखा फोड़ने की शंका में प्रिंसिपल ने बीच रास्ते में बस को रूकवा कर एक छात्र पर जमकर लाठी बरसाई। बस चालक ने छात्र को पकड़ लिया था। उसे गंभीर चोंट लगी है। पुलिस ने प्रिंसिपल और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छात्र का उपचा जिला अस्पताल में चल रहा है।चिंतामण जवासिया मार्ग पर गोग्रीन स्कूल की दोपहर में छुÞट्टी होने पर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी स्कूल बस में सवार होकर अपने घरों को लौट रहे थे। स्कूल से एक किलोमीटर दूर बस में एक छात्र ने पटाखा फोड़ दिया। जिसके चलते चालक सुभाष ने छात्रों द्वारा बस में पटाखे फोड़ने की शिकायत मोबाइल से प्रिंसिपल राजेश कुल्मी से कर दी। प्रिंसिपल ने बस रोककर रखने को कहा और मौके पर पहुंच गया। उसने बस में सवार ग्राम पालखेड़ी में रहने वाले कक्षा 10 वीं के छात्र प्रियांशु पिता गोपाल आंजना 17 वर्ष को नीचे उतारा और शंका जताई कि उसने ही पटाखे अपने साथियों को दिये और बस में फोड़े है। प्रिंसिपल ने उसकी डंडे से बीच सड़क पर ही पिटाई शुरू कर दी। छात्र ने बचने का प्रयास किया तो बस चालक सुभाष ने उसे पकड़ लिया। प्रिंसिपल ने प्रियांशु पर जमकर डंडे बरसाये। जिसमें वह घायल हो गया। प्रियांशु के साथ प्रिंसिपल द्वारा बीच सड़क पर मारपीट करने की खबर ग्रामीणों ने उसके परिजनों को दी। पिता मौके पर पहुंचे। प्रिंसिपल और बस चालक जा चुके थे। पिता घायल पुत्र को लेकर चिंतामण गणेश थाना पहुंचे और पुत्र के साथ हुई मारपीट की शिकायत की। पुलिस ने घायल छात्र की हालत देख प्रिंसिपल और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया और छात्र को मेडिकल के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिये भर्ती किया है। प्रियांशु के पिता गोपाल ने बताया कि प्रिंसिपल ने बुधवार को भी एक छात्र के साथ मारपीट की थी। उक्त छात्र स्कूल ड्रेस के जूते पहनकर नहीं आया था। लेकिन उक्त छात्र ने अपनी गलती मानते हुए शिकायत नहीं की। प्रिंसिपल बच्चों के साथ नरमाई से पेश नहीं आता है। पुलिस ने प्रिंसिपल को पूछताछ के लिये थाने बुला लिया था। चालक की थाने में आने की सूचना दी गई है। वह दूसरे बच्चों छोड़ने गया हुआ था। टीआई बल्लू मंडलोई ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। छात्र के उपचार संबंधित रिपोर्ट डॉक्टर से प्राप्त की जाएगी।