बुरहानपुर के 1500 किसानों ने मांगी सामूहिक आत्मदाह की अनुमति
राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र, सिंचाई परियोजना में उचित मुआवजे की मांग
बुरहानपुर में 3 गांव के करीब 1500 किसानों ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर सामूहिक आत्मदाह की अनुमति मांगी है।
बुरहानपुर में करीब डेढ़ हजार किसानों ने राष्ट्रपति से सामूहिक आत्मदाह की अनुमति मांगी है। जिले की खकनार तहसील के तीन गांव पांगरी, बसाली और नागझीरी के किसान गुरुवार को एकत्रित हुए और राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा है कि पांगरी सिंचाई परियोजना का काम बिना मुआवजा तय किए शुरू होता है तो वे सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे।