किसान फूड इंड्रस्ट्रीज में लगी भीषण आग….दूर दूर तक आसमान में दिखे धुएं के गुबार…ग्रामीणों में फैली दहशत

उज्जैन।  आगजनी का एक मामला सामने आया है। घटना केसुनि गांव की बताई जा रही है। यहां किसान फूड इंडस्ट्रीज में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने तत्काल दमकल को सूचना की। उज्जैन से दमकल पहुंची । आग इतनी भीषण थी की कड़ी मशक्कत के बाद चार दमकल ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है की फैक्ट्री में चिप्स बनाने का काम किया जा रहा था।

लाखों रुपए का सामान जल कर खाक……

आग की वजह से लाखों रुपए का सामान जल कर खाक होना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि आग की वजह से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी 

Author: Dainik Awantika