मंदसौर में बस पलटी 10 से ज्यादा घायल

ब्रह्मास्त्र मंदसौर। रतलाम के सोहनगढ़ से दलोदा जा रही बारातियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 10 से ज्यादा बाराती घायल हुए हैं। घायलों को जावरा शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसा मंदसौर के दलोदा के पास हुआ है।

Author: Dainik Awantika