मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप
इंदौर । मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है …मलेरिया ,डेंगू और सर्दी खांसी जैसी बीमारियों के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है… मौसम जनित इस समस्या से निपटने के लिए इंदौर नगर पालिका निगम ने भी कदम उठाना शुरू कर दिए है… नगर पालिका निगम ने भी वार्ड स्तर पर कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव और फॉग मशीन से छिड़काव जैसे कामों में तेजी ला दी है …
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हर वार्ड से जुड़े अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी स्थानों पर कीटनाशक स्प्रे की मदद से जहां दवाइयों का छिड़काव करें तो दूसरी तरफ फॉग मशीन का भी इस्तेमाल कर कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे जारी रखें .. निर्देश मिलने के बाद इंदौर नगर पालिका निगम की टीम इस काम मे जुट गई है ।