‘दासाब’ की 23वीं पुण्यतिथि पर आज नि:शुल्क परीक्षण एवं परामर्श शिविर
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। दैनिक अवंतिका के संस्थापक स्वर्गीय श्री गोवर्धनलालजी मेहता ‘दासाब’ की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को ॐ साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा साईं स्पर्श सुपर स्पेशलिटी पर नि:शुल्क परीक्षण एवं परामर्श शिविर दोपहर 12 से 3 बजे तक जैन मांगलिक भवन बैंक आॅफ बड़ौदा के सामने पुरानी सब्जी मंडी फ्रीगंज उज्जैन पर आयोजित होगा। शिविर में हाइट वेट बीपी, कान के सुनने की जांच, शुगर की जांच, डेंटल चेकअप, आंखों के चश्मे के नंबर की जांच, मूत्र संबंधित जांच, समस्त हृदय रोगियों की ईसीजी की जांच की जाएगी व गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क दवाइयां तथा चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जाएगा।समस्त आयुष्मान कार्ड धारक, एंजियोग्राफी, एनजीओ प्लास्टिक बायपास, बच्चों के हृदय छिद्र की सर्जरी आदि हृदय रोगों के नि:शुल्क आॅपरेशन हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। समस्त प्रकार के आॅपरेशन प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल में किए जाएंगे। इसके लिए शिविर में रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकेगा। ॐ साईं फरिश्ते फाउंडेशन के डॉक्टर जितेंद्र रायकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में डॉ. नितिन मोदी, प्रदीप पोखरना, आरजू तिवारी, मीनाक्षी जटवा, शरद नायक, अभिषेक जयसवाल, जय कुमार शर्मा, रजत महाडिक, पंकज वर्मा, जगदीश मांड्या, महावीर खंडेलवाल, विश्वजीत राठौर, पराग शर्मा, रश्मि शर्मा, शैलेंद्र कचोले, हेमंत मेहर, रौनक शिंदे, अंकित दिसावल, वरुण कोठारी, अनुराग सिंह सिकरवार, माधुरी रघुवंशी, जितेंद्र शर्मा, प्रज्ञान त्रिपाठी, सुरभि अग्रवाल, दीपक जीवनानी, प्रकाश जोशी, योगेश वाणे, अर्पणा व्यास, अंतर सिंह, अंशु दिसावल, अंकुर गुप्ता आदि डॉक्टर उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।