अंचल के पत्रकारों के साथ मजबूती से खड़ा है, आंचलिक पत्रकार संघ..पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए
मनावर। अंचल का पत्रकार कई चुनौतियों के बीच रह कर कार्य करता है। जनहित के मुद्दों को उठाने के दौरान कई बार जोखिम भी उठाता है। शहरों की तुलना में आंचलिक पत्रकारिता ज्यादा चुनौतीपूर्ण होती है। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून आवश्यक है। पत्रकार सुरक्षा कानून के माध्यम से पत्रकारों के हितों की रक्षा हो सकती है, जिसके लिए मप्र आंचलिक पत्रकार संघ लगातार मांग करता आया है। इस संबंध में समिति बन गई है, और सुझाव आ गए है। सिर्फ लागू होना बाकी है। लागू होने के बाद पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। जिसके लिए हम संघर्ष कर रहे है।
उक्त बात मप्र आंचलिक पत्रकार संघ जिला इकाई धार द्वारा आयोजित दशहरा-दिवाली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व संपादक योगेन्द्र जोशी इन्दौर ने कही। कार्यक्रम बुधवार को ओशो वीआईपी मधुर ध्यान केंद्र ओशोधाम ग्राम बोरझरी मनावर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि इन्दौर के पत्रकार व संपादक रवि यादव ने संबोधित करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आंचलिक पत्रकार संघ पत्रकारों के हितों की लड़ाई में अग्रणी रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पत्रकारों से लगातार जीवंत संपर्क स्थापित करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के प्रदेशाध्यक्ष मदन काबरा ने संघ की गतिविधियों व कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ने कहा पत्रकारिता का संघर्ष आज भी लगातार चल रहा है। किन्तु स्वरूप बदल गया है। पहले समाचार पत्र ही होते थे, अब न्यूज चौनल व सोशल मीडिया के माध्यम से भी पत्रकारिता हो रही है। आंचलिक पत्रकार संघ पत्रकारों के साथ पहले भी खड़ा था और आगे भी कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा। इस अवसर पर स्वागत भाषण संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमरावत ने दिया व आयोजन के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अंकित शुक्ला ने किया व आभार संघ के प्रदेश प्रतिनिधि व कार्यक्रम संयोजक कैलाश मुकाती वीआईपी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। साथ ही जिले के विभिन्न ब्लॉक के कलम के धनी पत्रकारों व समाजसेवा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले समाजसेवियों का सम्मान किया गया। जिसमें पत्रकार मोहन काग गंधवानी, राम महाजन धामनोद, लोकेश मुकाती मनावर, अरुण कुमरावत डही, राहुल सिंह राठौर बाग व समाजसेवी सोहन वास्केल (धोनी) धरमपुरी का सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान संगठन द्वारा यातायात नियमों की सुरक्षा की दृष्टी से हेलमेट भी पत्रकारों को वितरित किए गए। पत्रकारों को हेलमेट इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी राहुल यादव, विष्णु यादव मांडव, दिनेश झंवर, संजय देपाले बाग, आशिष कुमरावत, दीपक वाल्गे निसरपुर, राकेश मोटसरा, विक्रम डाबी, नितिन बर्फा गंधवानी, कमलेश भंवरे, शरद पंडित, गोलु पटेल धरमपुरी, मनोहर परमार सिंघाना, कैलाश राठौड़, अनिल तोमर, निर्मल जौहरी, दिनेश पटेल, मेहबूब राही, पन्नालाल गेहलोत, अता खान, कौशिक पंडित, गुड्डू चौहान, शुभम चौहान, तुषार तोमर, शंकर मुवेल मनावर आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।