नए कोरोना वैरिएंट पर प्रधानमंत्री मोदी की इमरजेंसी मीटिंग

बेहद तेज रफ्तार वाले साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन पर पीएम की अफसरों के साथ बैठक जारी, वैरिएंट के अब तक 22 केस मिले
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के साउथ अफ्रीकन वैरिएंट की दहशत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना पर बैठक कर रहे हैं। मीटिंग में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल शामिल हैं। प्रधानमंत्री देश में कोरोना के हालात और वैक्सीनेशन पर चर्चा कर रहे हैं। मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई है जब अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। दक्षिण अफ्रीका में मिले मल्टिपल म्यूटेशन वाले कोविड वैरिएंट को लेकर दुनियाभर के देश डर गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ इंफेक्शियस डिजीज ने बताया- देश में इस वैरिएंट के अब तक 22 केस मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इसे इ.1.1.529 नाम दिया है। इसे वैरिएंट आॅफ सीरियस कंसर्न बताया है।