निर्वाचन अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है तीन दिसंबर को मतगणना

दैनिक अवन्तिका(इंदौर) ध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17,नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संचालित हुई है..अब तीन दिसंबर को मतगणना होगी..जिसके लिए निर्वाचन अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है..इंदौर में हर चुनाव में नेहरू स्टेडियम में मतगणना की जाती है..इस साल भी स्टेडियम में मतगणना को लेकर हर स्तर की तैयारियां की जा रही है..इंदौर नगर पालिका निगम की टीम भी व्यवस्थाओं में जुटी हुई है..मतगणना स्थल पर पानी,साफ सफाई और पार्किंग सहित कई अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा निगम के पास है…जिसके किए अलग अलग टीमें गठित कर कार्य विभाजन किया गया है..निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां निर्धारित समय पर की जा रही है ।

Author: Dainik Awantika