यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) महाकाल मंदिर और आसपास के क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था को लेकर शनिवार को एएसपी जयंतसिंह राठौर, डीएसपी योगेश तोमर, डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया और यातायात निरीक्षक दिलीप परिहा ने व्यापारियों के साथ बैठक की। जिसमें व्यापारियों को एक कमेठी बनाने के लिये कहा गया और निर्देशित किया कि अपनी दुकानों के फ्लेक्स, बैनर सड़को ना रखे। अपने वाहन सड़क की सेंटर लाइन पर ना खड़े कर व्यवस्थित स्थानों पर पार्क करे। बाहर से आने वाले श्रद्धालु धार्मिक नगरी में आकर अच्छी छबि लेकर लौटे ऐसे प्रयास मिलकर करे। व्यापारियों ने भी अपनी समस्या से अवगत कराया और दुकानों के सामने ठेले, सड़क पर दुकान लगाने वालों की बात से अवगत कराया। एएसपी राठौर ने व्यापारियों से कहा कि उनकी सभी समस्या पर ध्यान दिया जाएगा और आगमाी दिनों में कार्रवाई शुरू की जाएगी। व्यापारियों ने असामाजिक तत्वों की शिकायत भी अधिकारियों के सामने रखी। जिस पर महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा को निर्देश दिये गये कि कार्रवाई की जाएं।