डीएसपी बताकर भैरवगढ़ जेल अधीक्षक पर बनाया गया दबाव

उज्जैन। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ का शनिवार को नया मामला सामने आया है। महिला प्रहरी की रायफल गार्ड से ड्यूटी हटाने के लिये डीएसपी बताकर जेल अधीक्षक पर दबाव बनाया और देख लेने की धमकी दी गई। जेल अधीक्षक ने धमकी मिलने के बाद शिकायत डीजी से लेकर मानव आयोग तक दर्ज कराई है।

Author: Dainik Awantika