अरबिंदो अस्पताल में शव की अदला-बदली पर मचा हंगामा
इंदौर। अरबिंदो अस्पताल में शव की अदला-बदली को लेकर रविवार सुबह हंगामा हो गया। हातोद के युवक की बीमारी के चलते शनिवार को मौत हो गई। उसका शव बड़वाह से उपचार कराने आए मृतक के परिजनों को सौंप दिया। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक हातोद में रहने वाले 25 साल के गुलाब पुत्र सुभाष उर्फ भूरा को डेंगू होने के चलते अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। भाई ने शव को मर्चुरी में रखवा दिया रविवार सुबह करीब 9 बजे परिवार जब शव लेने अस्पताल पहुंचा तो यहां शव नहीं मिला। इसके बाद परिवार ने काफी देर तक शव के बारे में जानकारी मांगी। अस्पताल प्रशासन ने रजिस्टर चेक किया तो पता चला कि शव को बलवाड़ा के पास परिवार को सौंपा गया है।जब हातोद के युवक के परिजनों को यह बात पता चली तो उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। रजिस्टर चैक करने के बाद मामले की सच्चाई सामने आई। अब बड़वाह से शव को वापस मंगाया गया है। इसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
इसके बाद परिवार के लोगों ने हंगामा किया। सूचना के बाद यहां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बड़वाह के परिजनों से संपर्क कर युवक के शव को इंदौर बुलाया गया।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी