प्रकाश पर्व पर नगर में निकाली गई प्रभात फेरी पुष्प वर्षा से स्वागत

मनावर।   554 वी गुरु नानक जयंती को लेकर धार जिले में प्रकाश पर्व शुरू हो गया है। इसी के चलते गांव सिंघाना में प्रकाश पर्व गांव की हर गली मोहल्ले में प्रभात फेरियां निकालकर मनाया जा रहा है। रविवार सुबह कुक्षी रोड पर स्थित गुरुद्वारा में नानक देव के अनमोल वचनों के साथ प्रकाश पूर्व शुरू हो गया।
गुरु नानक जयंती को लेकर रविवार को गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाल कर गांव के विभिन्न चौराहे और गलियारों से होते हुए वापस गुरुद्वारा पर संपन्न की गई। नगर भ्रमण के दौरान संगत भक्तों द्वारा कीर्तन करके भक्तों को निहाल किया। गुरुद्वारे में दीवान व निसान को सजाए गए। यहां कीर्तन जत्था ने कीर्तन कर सभी को निहाल किया ।

श्री गुरुग्रंथ साहिब की छाया चित्र को फूलों की पालकी से सजे वाहन पर सुशोभित करके कीर्तन विभिन्न जगहों से होता हुआ गुरुद्वारे पहुंचा। गुरुद्वारा के सेवादार ने गुरु नानक देव के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कहते हैं कि श्री गुरु नानक देव महान युगपुरुष थे। उन्होंने ने कहा कि नानक देव ने अपना पूरा जीवन समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में समर्पित कर दिया। ऐसे महान युगपुरुष की आज के समय में बहुत जरूरत है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला बच्चे व सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट कोशिक पंडित