चोरी के आरोपियों को भेजा गया जेल। त्रिवेणी विहार में चोरी करने वालों को आज पेश करेगी पुलिस
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) त्रिवेणी विहार में चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार करने के बाद एक दिन की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। रविवार को रिमांड खत्म होने पर उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। बदमाशों से अन्य वारदातों के संबंध में कुछ पता नहीं चल पाया। 11 नवबंर को दिनदहाड़े त्रिवेणी विहार में गिरीश वर्मा के मकान का ताला तोड़कर आगररोड गांधीनगर में रहने वाले बदमाश धीरज उर्फ धीरू पिता गजेंद्र उर्फ गज्जू ठाकुर 26 वर्ष ने अपने साथी कान्हा उर्फ कन्हैया पिता शांतिलाल डोडिया जाति भील ठाकुर 23 वर्ष के साथ मिलकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया था। वारदात के बाद दोनों शहर छोड़कर भाग निकले थे। क्राइम ब्रांच और सायबर टीम ने लोकेशन ट्रेस कर नागपुर से गिरफ्तार कर ढाई लाख से अधिक का माल बरामद किया था। वारदात का सरगना धीरज होना सामने आया था, जिसके खिलाफ पूर्व में चोरी, डकैती की योजना से संगीन अपराध दर्ज है। अब वह साथी के साथ जेल की सलाखों में भेजा गया है।