कार्तिक मेला ग्राउंड पर शुरू हुई तैयारियां
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) क्षिप्रा नदी किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड में लगने वाले मेले की तैयारियां नगर निगम द्वारा शुरू कर दी गई है। इस बार आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते मेला समय पर शुरू नहीं हो पाया है। निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के दिसंबर के प्रथम सप्ताह में इसकी शुरूआत होगी। नगर निगम अधिकारियों द्वारा मेले में लगने वाली 560 दुकानों को लेकर नबरिंग की जा रही है। सांस्कृतिक और पारंपरिक प्रस्तुति के लिये मंच को तैयार किया जा रहा है। इस बीच ाूला व्यापारी निगम की कार्यशैली का विरोध करने में लगे हुए है। ाूला व्यवसायी संगठन के अब्दुल अजीज जैदी ने बताया कि निगम द्वारा आॅनलाइन आवंटन प्रकिया की जा रही है। जबकि व्यापारियों की मांग है कि आॅफ लाइन आवंटन किया जाएं। आॅनलाइन की वजह से व्यापारियों को काफी अधिक राशि जमा करना पड़ेगी। ऐसे में मेला देखने आने वाले लोगों पर भार पड़ेगा। पिछले वर्ष भी जमीन आवंटन की राशि अधिक होने पर उन्होने ाूला शुल्क बढ़ाया था। जिसकी वजह से उन्हे नुकसान उठाना पड़ा था। 70 रूपये टिकट होने पर लोगों ाूलों में नहीं बैठे थे।