सिद्धवट से महाकाल मंदिर तक बदमाशों ने की वारदात
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) तीन दिनों का अवकाश के साथ रविवार को बैकुंठ चतुदर्शी होने पर धार्मिक नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ा था। लाखों श्रद्धालु सिद्धवट मंदिर के पहुंचे थे। वहीं महाकाल मंदिर में भी दर्शन करने वालों की भीड़ बनी रही। आस्था की भीड़ में बदमाश भी पहुंचे थे। जिन्होने जमकर हाथ साफ किया। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर मामलों की जांच का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हरियाण से महाकाल दर्शन करने आये नवनीत कुमार की हरसिद्धी मंदिर में जेब साफ की। जेब में 22 हजार रूपये रखे थे। वहीं सिद्धवट पर दूध अर्पित करने तराना से पहुंचे राजेश परमार की जेब से 7 हजार रूपये से भरा पर्स, तिरूपतिधाम के नरेन्द्र सोनी के 15 हजार रूपये उड़ा दिये। बदमाशों ने इंदौर से आये गुरूदयाल सोनी, नानाखेड़ा निवासी महेशचंद्र परमार, केसरबाग निवासी संतोष पिता लक्ष्मीनारायण की जेब भी साफ की। भैरवगढ़ पुलिस ने सभी से शिकायती आवेदन लिये है।