खेत में पाणत करने गए युवक की कुएं से मिली लाश
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) दो दिन पहले पाणत करने गए युवक की रविवार दोपहर कुएं से लाश मिलना सामने आया है। मृतक युवक के सिर पर चोट का निशान मिला है। संभावना कुएं में गिरने से चोट लगने की प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आ पाएगी। घटिया थाना उपनिरीक्षक प्रवेश जाटव ने बताया कि दोपहर 12 के लगभग ग्राम डाबरी में शंकरसिंह के खेत पर बने हुए कुएं में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकल गया। जिसकी पहचान गांव में रहने वाले अर्जुन उर्फ डूंगरलाल पिता रमेश चौधरी 30 वर्ष के रूप में हुई। दो दिन पहले अर्जुन पाणात करने के लिए शंकर सिंह के खेत पर रात को पहुंचा था। अर्जुन गांव में हर दो-तीन दिन में ग्रामीणों के खेत पर पाणात करने जाता था। घरवालों ने भी उसके लौटने पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि वह दो-तीन दिन घर नहीं लौटा था। पहचान होने पर पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां मृतक अर्जुन के सिर पर चोट का निशान होना सामने आया संभावना जताई गई की कुएं में गिरने से चोट लगी है। परिजनों के अनुसार अर्जुन की शादी हो चुकी थी लेकिन कुछ साल पहले पत्नी से तलाक हो गया था। डेढ़ साल पहले तनोडिया में सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था जिसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। जिस कुएं से लाश मिली है वह मुंडेर वाला था। आशंका है कि उसने कुएं में कूद कर अपनी जान दी है। उप निरीक्षक जाटव के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
रेलवे पटरी पर मृत मिला युवक
शनिवार-रविवार रात जयसिंहपुरा और क्षिप्रा ब्रिज के बीच रेलवे पटरी पर एक युवक मृत अवस्था में मिला। ट्रेन से टकराने पर उसकी मौत हुई थी। खबर मिलने पर महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। रविवार शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाया गया है। सहायक उपनिरीक्षक बलराम जाट ने बताया कि मृतक के पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। उसकी उम्र 40 से 45 वर्ष के लगभग है। काली पेंट और काली-पर्पल कलर की धारीवाली शर्ट पहने हुए जिसके ऊपर मेहंदी रंग की स्वेटर पहन रखी है।