खाटू श्याम जाने के लिये निकला था परिवार आगररोड पर हुई डंपर से टकराई कार, 1 की मौत 4 घायल
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) कार में सवार होकर खाटू श्याम जाने के लिये निकले परिवार की भिड़ंत आगररोड पर डंपर से हो गई। दुर्घटना में एक वृद्धा की मौत हुई है और चार घायल है। परिवार इंदौर का रहने वाला है। चालक डंपर लेकर भाग निकला था।
आगररोड पर रविवार तड़के 5 बजे तेजगति दौडते डंपर ने सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 09 सीएच 9680 को टक्कर मार दी। भिडंत इतनी भयावह थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। कार में सवार वृद्धा की मौत हो गई चुकी। 2 बच्चे और पति-पत्नी गंभीर घायल थे। जिन्हे एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने कार नबंर के आधार पर जानकारी निकाली तो सामने आया कि घायल परिवार इंदौर सुखलिया का रहने वाला है। परिजन जानकारी लगते ही उज्जैन पहुंच गये। मृतक वृद्धा का नाम प्रभावती पति सुरेश गौड़ 70 वर्ष सामने आया। घायल उसका पुत्र पवन गौड 46 वर्षÞ, बहू श्यामा गौड 40 वर्ष, पोता आयुष्मान 11 वर्ष और पोती पूनम पिता पवन गौड 15 वर्ष है। चारों घायलों को उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। वृद्धा का शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां परिजनों ने बताया कि घायल पवन इलेक्ट्रिक ठेकेदार है। वह मां और पत्नी, बच्चों के साथ खाटूश्याम दर्शन करने जा रहा था। परिवार सुबह 3.30 बजे के लगभग इंदौर से निकला था। इधर दुर्घटना स्थल ग्राम ढाबाला रहवारी के समीप अंबे माता मंदिर के पास होना सामने आया। जहां तीन भैरवगढ़, घट्टिया और चिमनगंज थाने की सीमा लगती है। जिसके चलते मामला उलान में पड़ गया। बाद में चिमनगंज थाना पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू की। बताया जा रहा था कि भिड़ंत के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। शाम को डिवाइडर से टकराई बस चिमनगंज थाना क्षेत्र के एमआर-5 मार्ग पर सेंटपाल स्कूल के सामने रविवार शाम 7 बजे के लगभग निजी स्कूल की बस डिवाइडर से टकरा गई। बस में शाजापुर के रहने वाले मुस्लिम परिवार के 15 सदस्य सवार थे। हादसे में हुसैन पिता रोशन खां 70 वर्ष, अब्दुल हकीम पिता अब्दुल करीम 65 वर्ष, चांद पिता हसन खां 50 वर्ष, शहनाज पति इंतियाज खान 32 वर्ष घायल हुए है। कुछ को मामूली चोंट लगी थी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी सामने आई कि परिवार के चार सदस्य उमरा पर गये है। जिन्हे उज्जैन स्टेशन पर अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन में छोड़ के लिये परिवार आया था। लौटते समय दुर्घटना हुई है। निजी स्कूल की बस किराये पर की गई थी। चिननगंज पुलिस के अनुसार चालक को भी चोंट लगी है।