उज्जैन में पहुंचे लाखों श्रद्धालु ट्रैफिक जाम में फंसे..कहां है ट्रैफिक सिस्टम..?
उज्जैन। कार्तिक पूर्णिमा पर नहान करने पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम न होने की वजह से घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। यह सर्वविदित कि कार्तिक माह में पुण्य सलिला शिप्रा मां के पवित्र जल में स्नान किया जाता है, जिसके आखरी दिन कार्तिक पूर्णिमा पर पूरे देश भर से श्रद्धालु नदी में नहान करने आते हैं, लेकिन उज्जैन आने पर प्रशासन के द्वार जो इंतजार किए गए, उसकी वजह से वे अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस करते है। ऐसा ही नजारा आज कार्तिक पूर्णिमा को नहान पर देखने को मिला। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई ट्रैफिक व्यवस्था को देखकर लगामानो कोई व्यवस्था ही न हो।
कार्तिक पूर्णिमा..महाकाल सवारी…लाखों की संख्या में श्रद्धालु…ट्रैफिक सिस्टम फेल…
जहां उज्जैन के सभी ओर के रोड पर घंटों लोगों को ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा और परेशानियों का सामना करना पड़ा। सब जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पुण्य कमाने के लिए उज्जैन पहुंचते हैं। यह बात पुलिस विभाग और जिला प्रशासन भी अच्छी तरह जानता है। सवाल यही उठता है कि फिर यातायात व्यवस्था ऐसी क्यों नहीं की गई, ताकि श्रद्धालु आसानी से नहान भी कर सकें और उज्जैनवासियों को भी किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े।