पुलिस को पीछे आता देख शराब छोड़ भागे कार सवार
दैनिक अवंतिका उज्जैन। रविवार-सोमवार रात डेढ़ बजे कार में शराब भरी होने की खबर मिलने पर पुलिस ने पीछा किया। कार सवारों ने पुलिस को आता देख बोरी में भरी शराब रास्ते में फेंक दी और भाग निकले। पुलिस ने शराब के 305 क्वार्टर बरामद किये है। मामले में आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। कार की तलाश शुरू की गई है। घट्टिया थाना पुलिस को कार में सवार दो युवको द्वारा शराब लेकर जाने की खबर मिली थी। पुलिस ने रात डेढ़ बजे ग्राम गुराडिया गुर्जर में घेराबंदी की, कार के आते ही पुलिस टीम ने पीछा शुरू किया। युवको ने पुलिस को पीछे लगा देख रफ्तार तेज कर दी और माधा टेरिकाट के आगे आमरोड पर चलती कार से एक सफेद प्लास्टिक की बोरी को फेंक दिया। पुलिस बोरी को देख रूकी, इस बीच कार सवार भाग निकले। बोरी खोलने पर उसमें देशी शराब के क्वार्टर भरे होना सामने आये। बोरी को जप्त कर थाने लाया गया। जिसमें 305 क्वार्टर 54.9 लीटर के होना सामने आये। पुलिस के अनुसार शराब की कीमत 19 हजार रूपये है। मामले में आबकारी एक्ट अधिनियम 34 (2