गोरिया के युवक को गौतमपुरा में गोली मारी – 27 बीघा जमीन का सामने आया विवाद
दैनिक अवंतिका । जमीन विवाद को लेकर रविवार-सोमवार रात इंगोरियां के युवक को गौतमपुरा में गोली मार दी गई। घायल हालत में युवक को उपचार के लिये उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौतमपुरा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। निजी अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने पर माधवनगर पुलिस भी घायल के बयान दर्ज करने पहुंची थी।
बड़नगर तहसील स्थित ग्राम इंगोरिया के नागावाड़ी में रहने वाले ईश्वर पिता भीमगिरी गोस्वामी 30 वर्ष को इंदौर जिले के गौतमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंबल गांव में घर बुलाकर महादेवपुरी, विजय पुरी और पंकज गोस्वामी ने पैर और सिर में गोली मारी दी। घायल ईश्वर इंगोरिया में 27 बीघा जमीन पर पिछले लगभग 14 सालों से खेती कर रहा है। उक्त जमीन बेटमा के बोहरा समाज के व्यक्ति सहित इंदौर निवासी प्रकाश जैन और राजेंद्र शर्मा के नाम है। जिसे ईश्वर को सौदा भी चल रहा है। रविवार दोपहर लोकेंद्र मेहता तीन चार गाड़ियों में अपने लोगों के साथ ईश्वर गोस्वामी के घर इंगोरिया पहुंचा था और उसे जमीन का सौदा करने के लिए धमकाया। मेहता के साथ आए पंकज गोस्वामी ने ईश्वर को रात के समय गौतमपुरा स्थित चंबल गांव स्थित अपने नाना महादेव पुरी के घर बुलाया जहां बैठकर मामले में बात कर मामले का निपटाने के लिये कहा। उसका कहना था कि बात से दोनों का फायदा होगा। ईश्वर अपने चार दोस्तों के साथ चंबल गांव पहुंचा जहां जमीन के सौदे को लेकर विवाद हो गया और उसे महादेवपुरी, विजयपुरी और पंकज गोस्वमी ने मिलकर गोली मार दी गई। एक गोली पैर के आरपार हो गई, वहीं दूसरी गोली सिर को छूकर निकला है। ईश्वर ने जान बचाकर भागने की कोशिश की और दोस्त उसे उपचार के लिये उज्जैन लेकर आ गये। जहां निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। गोली लगने से घायल युवक के निजी अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल स्टॉफ ने मामले की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी थी।