ढांचा भवन में रिश्तेदार ने उड़ाया था लाखों का माल -पुलिस ने लिया हिरासत में आज होगा खुलासा
दैनिक अवंतिका उज्जैन। ढांचा भवन में रहने वाले परिवार के मकान में संदेहास्पद तरीके से लाखों के आभूषण चोरी हो गये थे। कुछ दिनों तक मामला समा नही आया। उसके बाद मामले में घर आये रिश्तेदारों पर शंका जताकर मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने एक माह से अधिक समय की जांच के बाद रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। चिमनगंज थाना क्षेत्र के ढांचा भवन स्थित सांदीपनी नगर में रहने वाली निर्मलाबाई के मकान में डेढ़ माह पहले संदेहास्पद तरीके से लाखों के आभूषण चोरी हो गये थे। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर मामले की जांच शुरू की थी। परिवार ने रतलाम से आये रिश्तेदार पर शंका जताई थी। जिसके आधार पर पुलिस नवीन पंवार 21 वर्ष को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया। जिसने पुलिस सख्ती के आगे आभूषण चोरी करना कबूल कर लिया है। पुलिस अब चोरी के आभूषण बरामद करने का प्रयास कर रही है। संभावना है कि आज मामले का खुलासा किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आरोपित का परिवार में आना जाना था, उसने इस दौरान आभूषण देख लिये थे। जिसके चलते उसकी नियत में खोट आ गया था। उसने मौका मिलते ही आभूषणों की थैली चोरी कर ली थी और रतलाम लौट गया था। जानकारी यह भी सामने आई कि आरोपित रिश्ते में जमाई लगता है।