निगम की ढील पोल बदहाल सड़क मार्ग…नहीं हुआ अभी तक गणेश चौक चौराहे का निर्माण कार्य पूरा..व्यापारी सहित राहगीर परेशान
उज्जैन। शहर के सबसे बहू प्रतीक्षित चौड़ीकरण कार्य के डी गेट से लेकर इमली तिराहा लालबाई फूलबाई मार्ग का कार्य विगत आठमाह से चल रहा है। जिसके अंतर्गत के डि गेट चौराहा से लेकर गणेश चौक होते हुए लालबाई फूलबाई इमली तिराहे तक चौड़ीकरण के साथ ही स्ट्रीट पोल एवं पाइप लाइन सहित अन्य कार्य हो रहे हैं। चौड़ीकरण कार्य को प्रारंभ हुए लगभग आठ माह हो चुके हैं इस दौरान केडी गेट से लेकर गणेश चौक तक एवं गणेश चौक से लेकर लालबाई फूलबाई इमली तिराहा तक कार्य प्रगति पर चल रहा है।
बदहाल सड़क मार्ग बनी फिसलन…हादसों के साथ वारदात का भी भय…
यहां रोड का सीमेंट कंक्रीट सहित अंडरग्राउंड पाइपलाइन एवं पोल लगाने का कार्य हो रहा है वहीं दूसरी ओर लगभग आठमाह से इस पूरे मार्ग के बीच में आने वाले बहु प्रतीक्षित गणेश चौक का विकास का कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। वही निर्मार्ण कार्य के चलते मार्ग के आस पास बिच सड़क पर खोदे गद्दे भी मुसीबत बने हुए हे अब बदहाल इस मार्ग से वाहन चालको को अवागमन में काफी परिशानी बनी हुई हे वही खुदी हुई सड़को पर फेली मिट्टिया सड़क फिसलन से दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है। यहां के व्यापारी एवं रहवासी विगत आठमाह से परेशान हो रहे हैं विगत 8 माह से व्यापारियों का व्यापार ठप हो चुका है । वहीं मार्ग चौड़ीकरण के दौरान आधी अधूरी टूटी हुई दुकानों में शटर दरवाजे सहित व्यापक सुरक्षा इंतजाम नहीं होने के कारण चोरी सहित अन्य घटनाएं भी हो रही है। व्यापारियों द्वारा विगत कई माह से निगम के अधिकारी एवं कमिश्नर को उसको लेकर अवगत कराया जा चुका है वहीं कई बार व्यापारी महापौर से भी इस विषय को लेकर मिल चुके हैं। लेकिन वर्तमान समय तक गणेश चौक के कार्य को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी