मतों की गणना कार्य के लिएअधिकारी-कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
इंदौर। में विधानसभा निर्वाचन के तहत 3 दिसंबर को होने वाली मतों की गणना कार्य के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है। इंदौर के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 600 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतो की गणना का कार्य करेंगे। मतगणना कार्य में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को दो चरणों में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला चरण 27 नवंबर को आयोजित किया गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए हैं कि मतगणना दलों में नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के निर्धारित समय पर पहुंचे और पूर्ण गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होलकर साइंस कॉलेज में आयोजित होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया है। पहला सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। इसके पश्चात दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही पोस्टल बैलेट की गिनती में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान मतों की गणना के लिए व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों रूप से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को मतों की गणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों, नियम और अधिनियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।