भैरवगढ़ में कार-बाइक की भिड़ंत, मामा-भांजे की मौत -नागदा मार्ग पर भी दुर्घटना में गई वृद्ध की जान
दैनिक अवंतिका उज्जैन । दो थानों की सीमा में मंगलवार को कारो की रफ्तार का कहर दिखाई दिया। कुछ घंटो के दौरान हुई दो सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। 2 गंभीर घायल हुए है। पुलिस ने दोनों कार जप्त कर चालको के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये है। सड़क दुर्घटना का पहला मामला भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के उन्हेल मार्ग पर राजनारायण पेट्रोल पंप के सामने दोपहर डेढ़ बजे सामने आया। कार क्रमांक एमपी 14 सीसी 3428 ने बाइक सवार दो युवको कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। चालक और उसमें सवार कुछ लोग कार छोड़कर भाग निकले। खबर मिलने पर भैरवगढ़ थाना पुलिस पहुंची। मृतक विरेन्द्र पिता जगदीश गुर्जर 32 वर्ष निवसी भाटखेड़ी थाना महू जिला इंदौर और अर्जुन पिता दयाराम गुर्जर 25 वर्ष निवासी ग्राम सुलियाखेड़ी भैरवगढ़ होना सामने आए। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे लगते थे और सुलियाखेड़ी से बाइक पर सवार होकर उज्जैन जा रहे थे। पुलिस ने मौके से कार को जप्त कर मृतको के शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाएं। दुर्घटना की खबर मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। एएसआई राजेश सौराष्टी ने बताया कि कार में मंदसौर का परिवार सवार था, जो मौसर के कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आये थे और वापस लौट रहे थे।
इधर नागदा मार्ग भिड़ी कार-बाइक
उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि शाम को नागदा मार्ग पर सांई स्नेही रेस्टोरेंट के सामने शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 44 सीए 7614 ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। दुर्घटना में बाइक सवार एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। दो गंभीर घायल हुए है। जानकारी प्राप्त करने पर मृतक का नाम अजय पिता देवीसिंह धाकड़ 60 वर्ष निवासी दौलताबाद थाना बेटमा जिला इंदौर पता चला। घायलों में मृतक का पुत्र अर्जुन धाकड़ 35 वर्ष और रिश्तेदार मोहनलाल पिता नारायण परमार 55 साल होना सामने आये। परिजनों के आने पर उन्होने बताया कि तीनों रिश्तेदारी में सिमरोल जा रहे थे। पुलिस के अनुसार कार जप्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।