उज्जैन। उज्जैन में ठंड के चलते स्कूलों का समय बदल दिया गया है। मंगलवार को इस संबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आदेश जारी किए।
कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक के सभी स्कूल सुबह 9 से शाम 4 बजे तक लगेंगे। यह आदेश उज्जैन जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबंधित विद्यालयों में लागू होंगे।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी 31 जनवरी 2024 तक रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि ठंड को देखते हुए सभी शासकीय, शासकीय विद्यालयों में कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। ताकि बच्चों व स्टॉफ दोनों को शैक्षणिक कार्य में किसी तरह की परेशानी ना आए।