इंदौर में महिला सफाईकर्मी को कार ने रौंदा

इंदौर ।  शहर में बुधवार सुबह महिला सफ़ाईकर्मी को कार ने टक्कर मारी। महिला की मौत हो गई है। बुधवार सुबह हुई यह घटना अहिल्या आश्रम स्कूल के सामने की है। घटना के बाद शहर के सफाईमित्रों ने सदर बाजार थाना के बाहर प्रदर्शन किया और कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Author: Dainik Awantika