चोरी करने छत की चद्दर उखाकर मकान में घुसे बदमाश
दैनिक अवंतिका उज्जैन शादी में शामिल होने गये परिवार के मकान में चोरों ने वारदात करने के लिये छत की चद्दर उखाड़ी और आभूषण चोरी कर लिये। परिवार के लौटने पर चोरी होना सामने आया। अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि बाबानाथ मंदिर की गली दुर्गा कालोनी में रहने वाला समीर पिता मोहम्मद साबीर मंसूरी 25 नवबंर को परिवार में शादी होने पर इंदौर खजराना गया था। 2 दिनों से मकान पर ताला लगा हुआ था। समीर परिवार के साथ मंगलवार रात 9 बजे वापस लौटकर आया। ताला खोलने पर उसे सामान अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। अलमारी खुली हुई थी। घर में देखने पर छत की चद्दर उखड़ी दिखाई दी। चोरी होना सामने आने पर पुलिस को सूचना दी गई। रात में पुलिस जांच के लिये पहुंची। बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण और कुछ कीमती सामान चोरी किया था। जांच के बाद रात में ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आशंका जताई जा रही है कि वारदात को स्थानीय बदमाशों ने अंजाम दिया होगा। पुलिस ने तलाश शुरू की है। विदित हो कि ठंड बढ़ने और शादियों का सीजन शुरू होने पर बदमाशों ने रात के समय सूने मकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। 16 नवबंर को बदमाशों ने पटनी बाजार कोठारी गली में सोनी परिवार के मकान का ताला तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया था और 6.50 लाख रूपये नगद, पांच किलो चांदी के बर्तन और 200 ग्राम के लगभग सोने के आभूषण चोरी कर लिये थे। वारदात के बाद पुलिस को बदमाशों के फुटेज मिले थे, लेकिन अब तक पुलिस गिरफ्त ने नहीं आ सके है।