आगर के बदमाश ने चुराई थी एफआरवी चालक की बाइक ,ड्रायवर चुराकर ले गया पिकअप
दैनिक अवंतिका उज्जैन। गुरूवार तड़के एफआरवी चालक की बाइक चोरी हो गई। चालक ने गांववालों के साथ तलाश शुरू की। कुछ घंटे बाद बदमाश पकड़ा गया। जिसे पुलिस को
सौंपा गया है।मकोडियाआम एफआरवी 13 का चालक विजेन्द्र पिता घनश्यामसिंह ग्राम बनड़ा का रहने वाला है। वह रात में ड्युटी खत्म होने के बाद अपने गांव लौट जाता
है। नजरपुर में अपने अंकल की किराना दुकान पर बाइक खड़ी करने के बाद पैदल
गांव तक जाता है और सुबह बाइक से उज्जैन आ जाता है। बुधवार रात ड्युटी के
बाद उसने किराना दुकान के पास बाइक खड़ी की थी। गुरूवार सुबह 9 बजे उज्जैन
आने के लिये बाइक देखी तो गायब थी। उसने गांव वालों को बाइक चोरी की
जानकारी दी और दोस्त शिवपाल के साथ तलाश करने निकल पड़ा। दोपहर 12 जलवा
फंटे पर उसकी बाइक के साथ एक व्यक्ति जाता दिखाई दिया। जिसे पकड़ा गया और
घट्टिया थाने लाया गया। बाइक चोरी होने की खबर मिलने पर पुलिस भी तलाश
में लगी थी। एफआरवी चालक विजेन्द्र की चोरी हुई बाइक मिलने और बदमाश के
पकड़ाने पर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि बाइक
चुराने वाला लक्ष्मण गरासिया जाति बंजारा है। जो बांसखेड़ी आगर जिले का
रहने वाला है। एसआई अलकेश डांगी के अनुसार आरोपित नशे का आदी है, उसके
खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट का प्रकरण भी दर्ज है।
इधर ड्रायवर चुराकर ले गया पिकअप
नागिारी थाना क्षेत्र की उद्योगपुरी से 27 नवबंर को बोलेरो पिकअप
क्रमांक एमपी 13 जीए 9945 जेमिनी इंजीनियरिंग इंड्रस्टी के सामने से चोरी
हो गई। 4.50 लाख की पिकअप चोरी होने के मामले में इंड्रस्टी के प्रवीण
पिता यदुनंदन दबे निवासी ऋषिनगर ने शिकायत दर्ज कराई और बताया कि बोलेरो
पिकअप के साथ चालक संजय पिता रामसिंह विश्वकर्मा निवासी रायसेन बरेली
गायब है। जिसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। उसे कुछ दिन पहले ड्रायवरी के
लिये रखा था। पुलिस ने मामले को लेकर कैमरों के फुटेज देखे है, जिसके
आधार पर जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की बात कहीं।