कार से आते थे युवक, लोडिंग में ले जाते थे मवेशी -फुटेज से पकड़ाये, लोडिंग चालक से पूछताछ
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। कंचनविहार से दो केड़े चोरी करने वाले तीन युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक कार से आते थे और लोडिंग आटो में मवेशी भरकर भाग निकलते थे। पुलिस को मवेशी चोरी करने वालों का सुराग कैमरों से फुटेज से मिला था।
लोटी स्कूल के पास रहने वाला नरेन्द्र पिता रामसिंह यादव पशु और दूध कारोबार करता है। उसके पास 10 पशु है। 27-28 नवबंर की रात पशु खुले थे और क्षेत्र में घूम रहे थे। सुबह 2 केड़े दिखाई नहीं दिये। आसपास तलाश की गई और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें इको स्टार कार से 2-3 युवक आते दिखाई दिये। कार के पीछे एक लोड़िंग आटो भी देखी गई। जो कंचन विहार तक पहुंची और दीपक शर्मा के घर के बाहर से 2 केड़ो को लोड़िग में भरकर ले जाती दिखाई दी। नरेन्द्र यादव ने मामले की शिकायत नीलगंगा थाने पहुंचकर की। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया और फुटेज के आधार पर कार के साथ लोडिंग आटो का नम्बर ट्रेस कर मोहननगर में रहने वाले चालक मोहन पाल को पूछताछ के लिये बुलाया। जिसने बताया कि उसे मवेशी ले जाने के लिये मोहित चौहान न्यू इंदिरानगर ने बुलाया था। जिसके बदले भाड़ा देने की बात कहीं थी, वह राज रायल कालोनी में रहने वाले रवि के यहां सुखला भरने का काम करता है, उस दौरान मोहित से पहचान हुई थी। पुलिस ने मोहित का नाम सामने आते ही उसे हिरासत में लिया। जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि इंगोरिया में रहने वाले दिलखुश और गोविंद के साथ मिलकर केड़े चोरी किये थे। जिसे इंगोरिया के हाट-बाजार में बेच दिया है। पुलिस ने फुटेज में दिखाई दी कार क्रमांक एमपी 09 ोडयू 4563 के साथ लोडिंग आटो जब्त कर लिया है। हिरासत में आये तीनों युवको से पूछताछ जारी है। जानकारी सामने आई कि फुटेज में तीनों के साथ एक अन्य युवक भी था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मामले में एसआई रविन्द्र कटारे का कहना था कि मामला जांच में है। पूछताछ पूरी होने के बाद खुलासा किया जाएगा।