कल पाईप फैक्ट्री से इंजीनियरिंग कॉलेज तक प्रतिबंधित रहेगा यातायात
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। विधानसभा चुनाव की 230 सीटो के परिणाम रविवार (कल) आयेगें। जिले की सात विधानसभा सीटो पर हुए मतदान की गणना इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। कॉलेज के आसपास कांग्रेस-भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं के परिणाम सुनने वालों की भीड़ रहेगी। जिसके लेकर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पाईप फैक्ट्री चौराहे से इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात टीआई दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि मतगणना स्थल के आसपास यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिये मार्ग पर बदलाव किया गया है। जिसके चलते सर्वप्रथम पाईप फैक्ट्री चौराहा से इंजीनियरिंग कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉले से पाईप फैक्ट्री चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया है। मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों का प्रवेश इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे से होगा जो आगे जाकर इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में बाई ओर अपने वाहन पार्क करके मतगणना स्थल की ओर जा सकेंगे। मतगणना में अभ्यर्थियों/प्रत्याशियों के ऐजेंट/अभिकर्ताओ का प्रवेश मालनवासा की तरफ से होगा यह लोग अपने वाहन नवीन छात्रावास के मैदान में पार्क करेगें। चुनाव परिणाम सुनने वाले लोगों के लिये मालनवासा के पास सर्विस रोड़ पर वाहन पार्किंग बनाई गई है। जहां से पैदल मतगणना स्थल की ओर जाना होगा। मीडियाकर्मी अपने वाहन कैंटीन के पास पार्किंग करेगें और मतगणना स्थल तक पहुंचेगें भारी वाहनों का डायवर्सन पाईप फैक्ट्री चौराहा एवं इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे से रहेगा।